Posts

Showing posts from May, 2020

पंच बद्री मन्दिर

Image
देवभूमि उत्तराखण्ड में बदरी-केदार धाम का जितना महात्म्य है उतना ही पंच बदरी और पंच केदार का भी है। ये मंदिर भी बदरी-केदार धाम के ही अंग हैं। इनमें से कुछ स्थल साल भर दर्शनार्थियों के लिए खुले रहते हैं, लेकिन शेष में चारधाम के समान ही कपाट खुलने व बंद होने की परंपरा है।  पंच बदरी हिन्दू धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिने जाते हैं। 'श्रीबदरी नारायण', 'आदि बदरी', 'वृद्ध बदरी', 'योग-ध्यान बदरी' और 'भविष्य बदरी' को ही 'पंच बदरी' कहा गया है।  श्री बदरी नारायण-   बद्रीनाथ मन्दिर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित है। मंदिर समुद्र तल से 3133 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।  बद्रीनाथ मन्दिर में हिंदू धर्म के देवता विष्णु के " बद्रीनारायण " रूप की पूजा होती है। यहाँ उनकी 1 मीटर ( 3.3 फीट ) लंबी   शालिग्राम   से निर्मित मूर्ति है जिसके बारे में मान्यता है कि इसे   आदि शंकराचार्य   ने 8 वीं शताब्दी में नारद कुण्ड से निकालकर स्थापित किया था...